बिजली समस्या से जूझ रहे किसानों के समाधान हेतु उर्जा मंत्री से मिले जदयू नेता प्रिंस।

Breaking news News बिहार


कृषि फिडर से सम्बंधित ट्रांसफार्मर की किल्लत को दुर करने को लेकर उर्जा मंत्री को सौंपा पत्र।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – किसानों की समस्यायों को लेकर जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने आज बिहार सरकार के उर्जा मंत्री माननीय विजे॑द्र यादव, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, एवं जल्द से जल्द किसानों को खेत में सिंचाई हेतु अविलंब ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किया।
वही जदयू नेता प्रिंस जी ने जानकारी देते हुए बताया कि जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर एवं बगाही तथा मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेरथू एवं अन्य जगहों पर बिजली के पौल तो खड़ा कर दिया गया है, परंतु ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण सिंचाई की घोर कमी है, जिससे किसानों को धान की रोपनी नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि माननीय उर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी स्थानों पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की कराई जाएगी। वही उन्होंने बताया कि माननीय मंत्री ने तत्काल जहानाबाद विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि यथा शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाईं जाएं और किसानों की समस्या को यथा शीघ्र दुर किया जाए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सलेमपुर, बगाही एवं बेरथू में जल्द ही ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है।