चंपारण की खबर:: शहर के विकास को लेकर नगर आयुक्त के साथ डीएम ने की विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज मोतिहारी नगर निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव के साथ रघुनाथपुर से मजुरहा फायरिंग रेंज को जोड़ने के लिए वैकल्पिक रास्ते की संभावना पर विचार विमर्श करने के लिए स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया।
यहां से निकलकर जिलाधिकारी रोइंग क्लब गए। जहां पर्यटन के विकास को लेकर के नगर आयुक्त के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान जिला स्कूल जाने के लिए बनाए जा रहे नए पथ का स्थल निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी आज पिपराकोठी भी गए जहां पिपराकोठी झील (धनौती नदी) का निरीक्षण किया। जिसमें भविष्य में यहां विभिन्न प्रकार के जल क्रीडा जैसे नौका विहार, तरण ताल, वाटर सर्फिंग आदि को बढ़ावा देकर इस स्थान का पर्यटकिय विकास किया जा सके। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता प्रिया रानी एवं अंचल अधिकारी पिपरा कोठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।