चंपारण की खबर::मोतिहारी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, 700 करोड़ की मिलेगी सौगात : जीवेश मिश्रा

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि
आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी । जिसे ऐतिहासिक बनाने ट
की तैयारी चल रही है। इस जनसभा के माध्यम से 700 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का प्रधानमंत्री उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी का मोतिहारी का छठा दौरा होगा। जिसके लिए भव्य पंडाल निर्माण किया जा रहा है। पूरा गांधी मैदान पंडाल से अच्छादित होगा। इसको लेकर गांव कस्बे से लेकर जिलेभर में जबरदस्त उत्साह है।एनडीए के घटक दलों के नेता, मंत्री, विधायक, सांसद और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दिन-रात कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। पटना से लेकर मोतिहारी तक मंत्रियों और अधिकारियों का लगातार आना-जाना बना हुआ है। मंत्री श्री मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक बिहार के 53 दौरों पर आ चुके हैं और यह उनकी छठी मोतिहारी यात्रा होगी। उन्होंने कहा, जितनी बार प्रधानमंत्री मोदी बिहार आए हैं, उतनी बार अब तक कोई अन्य प्रधानमंत्री नहीं आए। यह उनके बिहार प्रेम का प्रमाण है।
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए पुलिस लाइन में विशेष हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। वहीं गांधी मैदान में जनसभा की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। मैदान में 6 से 7 विशाल हैंगर लगाए जा रहे हैं ताकि लोग छांव में बैठकर प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकें।सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। मैदान में 7 से 8 बड़े गेट बनाए जा रहे हैं जिससे आम नागरिकों को प्रवेश और निकास में कोई परेशानी न हो। आयोजन में रिकॉर्ड संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह जनसभा ऐतिहासिक बन सकती है।