रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला के अपर समाहर्त्ता की उपस्थिति में जिला जनता दरवार का आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई शुक्रवार को जनता दरवार में ज्यादातर मामले भूमि विवाद मुआवजा की राशि प्राप्त नही होने वेतन भुगतान पंचायत भवन निर्माण रद्द राशन कार्ड को कम्प्युटर से हटाने बंटवारे की जमीन नही छोड़ने आदि से संबंधित थे शुक्रवार को आवेदन में कुल 17 मामले आए बरबीघा के गोला पर निवासी विजय कृष्ण गुप्ता का कहना है कि उनके हिस्से की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती निर्माण कराया जा रहा है ग्राम कोरमा पो0- गगौर की सुनीता देवी द्वारा अपने संबंधी पर अवैध रुप से संयुक्त रुप से खरीदी गई जमीन पर कब्जा कर लेने संबधी आवेदन दी है चाड़े निवासी सच्चिदानंद प्रसाद द्वारा अपने बहु की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने के पश्चात अभी तक कागजात नही मिलने के कारण मुआवजा की राशि नही मिल पायी है उनके द्वारा कागजात उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है उत्क्रमित मध्य विधालय बरुणा की पंचायत शिक्षिका कुमारी नीलम का कहना है कि माननीय अपीलीय प्राधिकार के आदेश के बावजूद भी मेरा वेतन काफी समय से भुगतान नही किया जा रहा है। वार्ड सदस्य जितेन्द्र कुमार एवं अन्य ग्रामीण द्वारा आवेदन देकर अरियरी के डीहा में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु बैकुंठपुर ग्राम में पंचायत सरकार भवन बनाने का अनुरोध किया गया है ग्राम बरुणी चोरवर की सरिता देवी द्वारा आवेदन देकर रद्द राशन कार्ड को कम्प्युटर से हटाने का अनुरोध किया गया है ग्राम बभनीमा केवटी बरबीघा निवासी ब्रहमदेव कुमार यादव द्वारा बँटवारे की जमीन नही छोड़ने एवं मारपीट करने का आरोप अपने भतीजे पर लगाया गया है। नव उत्क्रमित उच्च विधालय के रात्रि प्रहरी पद पर कार्यरत् पृथु कुमार द्वारा लंबे समय से वेतन भुगतान नही किये जाने संबंधी शिकायत की गई है अपर समाहर्त्ता महोदय द्वारा सभी फरियादियों की शिकायत को सुना गया तथा यथाशीघ्र निष्पादन करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया उन्होने सभी संबंधित पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कृत कार्रवाई से जन शिकायत कोषांग को अवश्य अवगत करायेंगे इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी जिला जनता दरवार एल॰डी॰एम॰ आदि उपस्थित थे।