बिक्कु कुमार
सबका साथ सबका विकास।
जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत पहचान पत्र को सुरक्षा कर्मियों ने किया खारिज। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के बिक्रम में कृषि फॉर्म में आयोजित जनसभा में पुलिस कर्मियों की चली मनमानी, कई सम्मानित पत्रकार एवम् V V I P को नहीं मिली इंट्री। पत्रकार एवम VVIP लोग पहचान पत्र लेकर घंटों चिलचिलाती धूप में इधर उधर डोलते दिखे। प्रचंड गर्मी, तपती धूप, चिलचिलाती धूप, पसीने से तर बतर, सुखे जुबान से बंद हुइ कंठ जैसे थोरी देर पत्रकार और रुकते तो पहुंच जाते अस्पताल। इस दौरान कोई भी भाजपा कार्यकर्ता पत्रकारों की नहीं ली सुध।