उ उ मा वि बेला पंचरुखी में शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया।

Breaking news News बिहार

समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी के शिक्षक शत्रुघन कुमार का उत्क्रमित मध्य विद्यालय माध्यमिक विद्यालय महमदपुर सकरा विभूतिपुर में म्यूचुअल स्थानांतरण होने पर आज शिक्षकों ,छात्र – छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।विदाई सह सम्मान समारोह का शुभारंभ करते हुए प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था में शिक्षकों का आना-जाना लगा रहता है, किंतु किसी किसी की यादें लोगों को बर्बस सताती है। इसी क्रम में शिक्षक शत्रुघन कुमार ने अपने कर्तव्य निष्ठा के करण छात्र-छात्राओं के बीच काफी अपनी सक्रियता बनकर सबके चहेते बन गए।

मौके पर उ उ मा वि विद्यालय के प्रधानाध्यापक महिपाल ने उन्हें नई जगह पर और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि के रूप में मो. अमजद हुसैन ने विद्यालय की यादों को दोहराया और बच्चों को अपना आशीर्वचन दिया।इस अवसर पर शिक्षक शत्रुघन कुमार को अंग वस्त्रम, माला, पाग़ एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंजनी कुमारी एवं धन्यवाद शिक्षक शिव शंकर प्रसाद ने किया।