मामला गंगा नदी से नियम विरूद्ध तरिके से स्टोन बोल्डर भेजने का है
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा झारखण्ड राज्य के एकमात्र जिलें साहिबगंज से गुजरने वाली गंगा नदी को प्रदुषित होने से बचाने व जलीय जीव जंतू संरक्षित डॉल्फिन को बचाने व संवर्धन हेतु एनजीटी ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-162/23 की शुक्रवार को होने वाली सुनवाई अप्रिय कारणों से टल गयी.अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी.बताते चले की मेसर्स जी के इंटरप्राइजेज मालदा व माँ तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी मुजफ्फरपुर द्वारा साहिबगंज जिले से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी में गंगा नदी से स्टोन बोल्डर नियम विरुद्ध तरीके से भेजने को लेकर भारत सरकार बिहार सरकार व झारखंड सरकार व अन्य को प्रतिवादी बनाते हुए बीते वर्ष अरशद ने एनजीटी में याचिका दायर की है.जिसकी कई सुनवाई पुर्व में हो चुकी है.शुक्रवार को सुनवाई टलने से इस मामले के याचिकाकर्ता अरशद नसर कोलकाता से वापस लौट गए तो दुसरी तरफ सुनवाई टलने से पत्थर कारोबारियों समेत पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली.अब सबकी नजरें अगली सुनवाई तिथि पर टिक गईं है!