
– प्रधानमंत्री की जनसभा में संभावित भीड़ और जिला व शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव को लेकर रूट चार्ट किया जारी
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
आगामी 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी चंपारण आ रहे हैं। पूर्वी चंपारण में निर्धारित जनसभा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 18 जुलाई को सभी स्कूल, कोचिंग और आंगनबाड़ी केन्द्र को बंद रखने का आदेश दिया है। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री की जनसभा में संभावित भीड़ और जिला व शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव एवं अत्यधिक गर्मी और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम ने यह आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर जनसभा स्थल एवं उसके आसपास भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी वाहनों का अत्यधिक दबाव रहेगा। ऐसी स्थिति में स्कूल वाहनों की आवाजाही बाधित हो सकती है। जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही भीषण गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।”इसलिए, जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जुलाई 2025 को पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन ने सभी स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे उक्त तिथि के लिए निर्धारित शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें, ताकि छात्रों की पढ़ाई पर न्यूनतम असर हो।