राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने किया तेजस्वी यादव का स्वागत, सीमांचल रणनीति को दी धार तेजस्वी यादव के अररिया आगमन पर कार्यकर्ताओं में जोश, सैकड़ों समर्थकों की जुटान

Breaking news News बिहार

अररिया |

राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने मंगलवार की सुबह अररिया परिसदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का भव्य स्वागत कर सीमांचल क्षेत्र की राजनीति में नए सियासी संकेत दे दिए।

तेजस्वी यादव, जो पटना से किशनगंज के कोचाधामन की ओर यात्रा पर थे, उन्होंने रात्रिकालीन सफर के बाद अररिया परिसदन में विश्राम किया। इस दौरान अति पिछड़ा वर्ग, युवा मोर्चा और मुख्य संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

मंडल अविनाश आनंद ने जताया तेजस्वी यादव पर भरोसा

स्वागत के दौरान मंडल अविनाश आनंद ने कहा:

“तेजस्वी यादव सिर्फ बिहार की आशा नहीं, बल्कि अति पिछड़ा वर्ग और सामाजिक न्याय के नए संवाहक बन चुके हैं। सीमांचल के विकास और दलित-पिछड़ा-बहुजन वर्ग के सम्मान की लड़ाई में तेजस्वी जी का नेतृत्व निर्णायक होगा।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी बनी चर्चा का केंद्र

राजद जिलाध्यक्ष मनीषा यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधान पार्षद कारी सोएब, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव समेत अनेक वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव के साथ अररिया परिसदन पहुँचे।
वहीं जिले से जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, प्रदेश महासचिव अरुण यादव, युवा नेता अभिषेक आनंद , ई.आयुष अग्रवाल सहित कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे।

चुनावी तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक

तेजस्वी यादव ने सीमांचल के संगठनात्मक ढांचे, बूथ लेवल एक्टिविस्ट, और जातीय समीकरणों को लेकर कार्यकर्ताओं से सुझाव और फीडबैक लिया। यह स्पष्ट हो गया कि विधानसभा चुनाव से पहले राजद पूरी ताकत से सीमांचल मिशन 2025 में जुट चुकी है।

कार्यकर्ता बोले: “तेजस्वी में है बिहार का भविष्य”

तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
राशिद रूमी, मुन्ना पासवान, वाहिद अंसारी, नसीम अख्तर, चंदन यादव, बजरंग बिहारी, सुशील विश्वास, मनोज यादव, प्रदीप मंडल, रेहान आलम, समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह संदेश दे दिया कि सीमांचल में राजद का आधार आज भी मजबूत है।

सीमांचल में तेजस्वी की सक्रियता और अविनाश आनंद की उपस्थिति – 2025 की नई सियासी लहर की शुरुआत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सीमांचल के सामाजिक ताने-बाने में मंडल अविनाश आनंद जैसे अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं की अग्रणी भूमिका, आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद को निर्णायक बढ़त दिला सकती है।