बहुचर्चित फिल्म चम्पारण सत्याग्रह का ऑफिसियल पोस्टर दिल्ली में रिलीज, कई दिग्गज लोगों ने हिस्सा लिया

Breaking news News दिल्ली बिहार शहरनामा


मोतिहारी/ नई दिल्ली।

बहुचर्चित फिल्म “चम्पारण सत्याग्रह” का ऑफिसियल पोस्टर सिविल लाइंस दिल्ली स्थित शाह ऑडिटोरियम में रिलीज की गई। कार्यक्रम में फिल्मों एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई दिग्गज लोगों ने हिस्सा लिया।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में पहले असहयोग आंदोलन के रूप में चम्पारण सत्याग्रह का नाम स्वर्णाक्षरों में उल्लेखित है। आज की युवा पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने हेतु ’’चम्पारण सत्याग्रह’’ नाम से भव्य फीचर फिल्म बनायी गई है, जिसमें भोजपुरी एवं हिन्दी फिल्मों के मशहूर कलाकारों ने अभिनय किया है। फ़िल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त दिल्ली पुलिस कमिश्नर आमोद कंठ ने चम्पारण के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस विषय पर फिल्म निर्माण के लिए डा अस्थाना समेत पूरी टीम को बधाई दिए। उन्होंने फिल्म को प्रमोट करने की पुरजोर वकालत की।

वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित भारत सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ईजेडसीसी के सदस्य प्रख्यात संस्कृतिकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर ने फिल्म चम्पारण सत्याग्रह को अपने स्तर से सरकार से सहयोग कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर फिल्म के लेखक और निर्देशक डा. अस्थाना ने कहा कि सेंसर बोर्ड द्वारा सार्टिफिकेट देने में काफी परेशान किए जाने पर हमलोग अब मुंबई उच्च न्यायालय में अपील की गई है।

युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा कॉरपोरेट रूप में बन रही यह फ़िल्म सुप्रसिद्ध गाँधीवादी ब्रजकिशोर सिंह लिखित “चम्पारण में बापू” एवं डा. राजेश अस्थाना द्वारा लिखित पुस्तक “चम्पारण सत्याग्रह गाथा” से संदर्भित है। युवा फ़िल्मकार ई. युवराज द्वारा निर्मित “चम्पारण सत्याग्रह” की परिकल्पना, कथानक, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बिहार के चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है। फ़िल्म में लगभग 168 कलाकारों ने डायलॉग के साथ अभिनय का जलवा बिखेरा है एवं 1000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ साथ बैल, घोड़ा और हाथी ने भी अभिनय किया है।

कार्यक्रम में उद्योगपति प्रभात खेतान, मोहन गुप्ता, जेएनयू से हिमांशु, राकेश वर्मा, रंजन चौधरी, फिल्म के डीओपी अशोक माही, दीपक मिश्रा एवं सोनू कुमार समेत काफी संख्या समेत काफी संख्या में फिल्मकर्मी व संस्कृतिकर्मी मौजूद थे। अंत में फिल्म चम्पारण सत्याग्रह के ट्रेलर का प्रदर्शन किया गया।