जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान:- डा.नारायणी

Breaking news News बिहार


बिक्कु कुमार

पटना के शास्त्री नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के तत्वावधान में हिंदी दिवस के पावन अवसर पर बालिका शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रख्यात चिकित्सक डा.नारायणी जी, एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी, पीएमसीएच व राजलक्ष्मी योजना के संयोजक, डा. निकिता कुमारी, आईजीआईएमएस, पटना एवं सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के सचिव उर्मिला कुमारी जी के श्री कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। वहीं विद्यालय की बहनों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया एवं स्वागत गीत के साथ आगत अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के बालिका शिक्षा प्रमुख सीमा सिंह एवं अतिथि परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना डा.निकिता कुमारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जबकि बालिकाओं को सुरक्षित व स्वस्थ कैसे रखा जाए इस विषय पर सारगर्भित मार्गदर्शन पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. नारायणी दीदी द्वारा प्राप्त हुआ। वहीं डा. नारायणी दीदी ने कहा कि जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान है। मातृशक्तियों द्वारा काफी संख्या में प्रश्न पूछा गया जिसका समाधान डा. नारायणी द्वारा बड़े ही सहजता के साथ दिया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभाविका की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के सचिव उर्मिला कुमारी ने की।