चकिया / प्रतिनिधि ।
जिला खनन पदाधिकारी ने शनिवार की सुबह बिना ई चालान के अवैध परिवहन मामले में नदी का बालू लादे दो हईवा वाहन को जप्त कर थाना पुलिस के हवाले कर दी. दोनों वाहनों के जप्त होते ही नदी से बिना ई चालान के बालू ढूलाई करने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया. जिला खनन पदाधिकारी सुश्री पूजा ने सुबह में ही एन एच 28 पर एक लोकल बालू लादे एक हईवा को ई चालान की जाँच की चालक के पास कोई भी लोडिंग से सम्बंधित कागजात नहीं पाते हुए उसे जप्त कर थाना के हवाले किया. वही शहर के मेन चौक सुभाष चौक पर एक लोकल बालू लादे हईवा को जप्त किया. जप्त हईवा वाहन संख्या बी आर 06 जी इ 9616 जो छः चक्का वाहन है, इस वाहन पर 649. 86 सीएफटी बालू व वाहन संख्या बीआर 06 जीएफ 9326 दस चक्का हईवा पर 440. 10 सीएफटी बालू लदा हुआ था. जिला खनन पदाधिकारी निर्देश पर पुलिस ने दोनों वाहनों पर मामला दर्ज कर लिया है।