हिन्दी दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार शिक्षा



बिक्कु कुमार

पटना में स्थित ए.एन कॉलेज के सत्येंद्र ब्लॉक में इंटरमीडियट साइंस के छात्र-छात्राओंने ने “निबंध लेखन प्रतियोगिता” में हिस्सा लिया। इस दौरान हिन्दी के अतिथि प्राध्यापक कुमार मंगलम रणवीर ने बातचीत में बतलाया कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास होगा। अपने मातृभाषा हिन्दी के प्रति युवा पीढ़ी जागरूक हो। उसके महत्व को समझ सकेंगे। ‘बीएचयू’ की स्थापना से जुड़े महात्मा गाँधी द्वारा कहे गये कथन को उन्होंने दोहराया -“किसी दूसरे भाषा का अध्ययन करना गलत नहीं है, अपितु मातृभाषा को तिलांजलि देना अनुचित है।” इस बीच अधिक संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राएं इस आयोजन से उत्साहित दिखें, साथ में अन्य शिक्षकगण रश्मिकांत कुमार, शुभम कुमार, नीलेश कुमार आदि उपस्थित रहें।