
दरभंगा :- जवाहर नवोदय विद्यालय,पचाढ़ी में वन विभाग के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, वन विभाग के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार ने इस अवसर पर कहा वन हैं, तो हम हैं।

आज विद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया कि हरे भरे पेड़ पौधे से ही हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति होती है, जिसके बिना एक पल भी रहना संभव नहीं है। स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए सभी व्यक्तियों को पौधे लगाना और उनकी रक्षा करना परम कर्तव्य है।उन्होंने बढ़ती जनसंख्या और अंधाधुंध पेड़ कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वन नहीं रहने से वर्षा में कमी आ रही है, जिससे कृषि प्रभावित हो रही है और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पेयजल संकट जैसी समस्याओं से निपटने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।वन विभाग के अधिकारियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार युवा पीढ़ी अपनी माँ के प्रति स्नेह और सम्मान रखती है, उसी भावना से वृक्षों के प्रति भी लगाव और संवेदनशीलता होनी चाहिए, तभी पर्यावरण संरक्षण संभव हो सकेगा।वरिष्ठ शिक्षिका नीलम शर्मा, राजू कुमारी, संजय कुमार सिंह, आलोक शर्मा एवं डॉ. आफताब आलम ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कुल – 70 पौधे लगाए गए हैं।इस कार्यक्रम में वन विभाग के पदाधिकारी काजल, तारकेश्वर प्रसाद, संध्या कुमारी, शिल्पी कुमारी एवं अनुज रंजन सहित विद्यालय के स्काउट-गाइड छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।