जहानाबाद के घोषी पी एच सी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत 148 गर्भवती माताओं को किया गया जांच परिक्षण।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले के घोषी पी एच सी में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत कुल 148 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया।
बता दें कि हर महीने के 9 तारीख को पी एच सी घोसी में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, वीपी समेत अन्य जरूरी स्वास्थ्य जांच किया जाता है। इस मौके पर चिकित्सक डॉ रीता कुमारी,डॉ फ़ैज़ मोबिन एवं डॉ विवेकानंद मिश्रा के द्वारा 13 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया।
जिसे विशेष इलाज करके एंबुलेंस के माध्यम से घर भेजा गया एवं उसे जरूरी दिनचर्या में रहने का निर्देश भी दिया गया।
पी एच सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के उपरांत जरूरत के मुताबिक सभी गर्भवती महिलाओं को दवा की उचित खुराक भी दिया गया। तथा सभी गर्भवती महिलाओं से कहा गया कि आप सभी प्रत्येक माह जांच अवश्य कराएं।