
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे की शिवपुरी कालोनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से यात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी रवींद्र चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान, सभासद सचिन रोहिला और प्रधान मनोज शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया, जिनमें भगवान शिव, शेरावाली माता, राम-लक्ष्मण-सीता की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। बैंड-बाजों की मधुर धुनों और धार्मिक गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। महिलाओं ने भजन-कीर्तन गाते हुए यात्रा में सहभागिता की। शोभायात्रा शिवपुरी से प्रारंभ होकर देवबंद रोड व अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए देर शाम मंदिर परिसर में पहुंची, जहां भक्तों ने श्रीराम जी की आरती कर प्रसाद प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान कमेटी के प्रधान मनोज शर्मा, रवींद्र चौधरी, राजू पंचाल, मास्टर दीपक, मास्टर संजय, नीरज कपिल, हरिओम शर्मा, भीमसेन अग्रवाल, अमरदीप, देवांश, चिनु, राघव, दिग्विजय पुंडीर, दिग्विजय चौहान, वैभव शर्मा, अंशुल अग्रवाल, सोनू व शिवकुमार आदि का योगदान रहा।