उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान कृपा फाऊंडेशन बहादुरपुर में पहुंचे चिकित्सकों ने जनहित में वैलनेस सेंटर की शुरुआत करने को लेकर विस्तार से चर्चा की।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कृपा फाउंडेशन के अध्यक्ष व आई ईएस डाक्टर महिपाल सिंह नेअध्यक्ष डॉक्टर महिपाल सिंह के साथ डॉक्टर आशीष सिसोलीया रुड़की से नरेंद्र सिंह उत्तराखंड शेरपुर, खेरमऊ से डॉक्टर महिपाल व उनके साथी महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नेपाल सिंह, सुशील कुमार के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में वालनेश सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य मरीजों का बेहतर उपचार आयुर्वेदिक दवाइयों के द्वारा किया जाए और मरीजो को सहारनपुर देहरादून हरिद्वार में न जाना पड़े उनका उपचार यहीं पर कम खर्चे में किया जा सके। चर्चा होने के बाद महीने में दो बार कृपा फाऊंडेशन बहादुरपुर में वॉलनेस सेंटर का शिविर लगाकर ग्रामीण मरीजों का कम खर्चे में बेहतरीन उपचार किये जाने का निर्णय लिया गया।