चंपारण की खबर::पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड से जुड़ेगा गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे निर्माण में अब नया एलाइमेंट जुड़ गया है। इसके तहत कुशीनगर से गोरखपुर लिंक रोड से आरंभ होने वाली थी, जो अब कुशीनगर से बढ़कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड से जुड़ेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के कारण सिलीगुड़ी से दिल्ली या मोतिहारी से दिल्ली जाने वाले गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक रोड में जुड़कर सीधे दिल्ली पहुंच जायेंगे। पहले यह सड़क गोरखपुर बाइपास पर खत्म हो रहा था। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण में 95 किमी सड़क निर्माण होना है। जबकि पश्चिमी चंपारण में बैरिया, नौतन दो अंचल के 23 किमी में 24 गांव होंगे. शिवहर में 16 किमी में 17 गांव शामिल होंगे। सरकार के नये निर्देश के आलोक में विभागीय स्तर पर कार्य आरंभ कर दिया गया है। अगले आदेश के निर्देश में डीपीआर भी बनाया जायेगा‌ 540 किमी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे में 816 किमी एक्सप्रेस-वे बिहार में है, जिसके आठ जिले शामिल है। जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया आदि है। इस एक्सप्रेस-वे में बेतिया व पूर्वी चंपारण के बीच गंडक नदी व कोशीब्रिज पर सबसे बड़ा पुल बनेगा। इसके अलावा बूढ़ीगंडक, बागमती सहित कई छोटी-बड़ी नदियाें पर भी पुल का निर्माण होगा।
540 किमी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे में 816 किमी एक्सप्रेस-वे बिहार में है। जिसके आठ जिले शामिल है। जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया आदि है। इस एक्सप्रेस-वे में बेतिया व पूर्वी चंपारण के बीच गंडक नदी व कोशीब्रिज पर सबसे बड़ा पुल बनेगा। इसके अलावा बूढ़ीगंडक, बागमती सहित कई छोटी-बड़ी नदियाें पर भी पुल का निर्माण होगा। 540 किमी की दूरी में सड़क-पुलिया निर्माण में खर्च होंगे 17 हजार 700 -गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के बीच 16 फ्लाई ओवर का निर्माण होगा । एक्सप्रेस-वे 25 इंटरचेंज सड़क बदलने के लिए बनेंगे, ताकि लोगों काे सुविधा मिले। कुल 31 मेजर ब्रिज होंगे। जिसमें गंडक व कोशी पर बड़ा ब्रिज बनेगा। एक्सप्रेस-वे कई रेल लाइनाें से गुजरेगा, जिसको ले नौ रेल पुल बनाया जायेगा।
एनएचआई के अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि
प्रथम सर्वे के अनुसार करीब 17 हजार 700 करोड़ रुपये पुल-पुलिया व सड़क पर खर्च होंगे। यह एक्सप्रेस-वे अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे अब यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड से जोड़ा जा रहा है। इससे दिल्ली जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। भूमि अधिग्रहण के लिए सात हजार करोड़ खर्च होंगे।