पटना के प्रसिद्ध शिक्षाविद अवैश अम्बर ने ली जन सुराज की सदस्यता

Breaking news News बिहार राजनीति
  • कहा, जन सुराज मुसलमान समेत सभी बिहारियों का हितैषी

स्टेट हेड, राजन द्विवेदी
पटना ।

प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा रोज माइन्स एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक अवैस अम्बर ने आज़ जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रामें अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए उनकेि समक्ष शेखपुरा हाउस में जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी जन सुराज की सदस्यता ली। प्रशांत किशोर ने सभी को चादर ओढ़ा कर दिया जन सुराज परिवार में स्वागत किया।‌ उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। श्री ठाकुर ने बताया कि आज़ शेखपुरा हाउस में श्री अंबर का मिलन समारोह आयोजित हुआ जहां वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हुए।‌ इस मौके पर श्री अवैस अंबर ने कहा कि बिहार की राजनीति में नेतृत्व की कमी हमेशा से महसूस की गई है, जहां अच्छे राजनेता दुर्लभ हैं। प्रशांत किशोर का नेतृत्व इस कमी की भरपाई है जिनकी सोच का बिहार बनाना हम सभी का मकसद बन गया है।‌ उन्होने सभी बिहारियों खासकर नौजवानों से अपील की है कि नया बिहार बनाने के इस अभियान में बगैर देरी किए शामिल होइए और जन सुराज की ताकत बनिए।‌ उन्होंने राजद और कांग्रेस पर मुसलमानों के साथ अभी तक धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और बिहार के अपने मुसलमान समाज से प्रशांत किशोर के काबिल और योग्य नेतृत्व के साथ जुड़ कर अपना और अपने बच्चों के मुस्तकबिल को दुरुस्त करने की भी अपील की।‌ उन्होंने राजद और कांग्रेस पर मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझने तथा भाजपा से डराकर हमारे समाज का वोट लेते रहने और कभी भी हमें हमारा हक नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जन सुराज ही मुसलमान समेत सभी बिहारियों का हितैषी है। ज्ञात हो कि श्री अम्बर कई विद्यालयों तथा कालेजों के संचालक है जहां बच्चों के भविष्य के निर्माण का काम हो रहा है।