पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सरिये व लकड़ी का डंडा भी बरामद किया है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व गांव सहजवी निवासी मनोज कुमार पुत्र नेत्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके चचेरा भाई प्रतीक गांव हरपाली में एक लाइब्रेरी चलाता है। शनिवार को करीब आधा दर्जन अज्ञात युवक उसकी लाइब्रेरी के सामने स्टंट बाजी कर रहे थे। जिन्हें प्रतीक ने स्टंट करने से मना किया तो व चले गए। आरोप है कि थोड़ी देर बाद सभी युवक एक राय होकर आए और जान से मारने की नीयत से प्रतीक पर लाठी डंडों व सरियों से हमला कर दिया। बीच बचाव कराने आए ठाठ सिंह भी घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रविवार को कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव हरपाल के रास्ते से पीर बाबा के मजार के पास से घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। आरोपियों की पहचान रहमान पुत्र इरशाद,सोहेल पुत्र साजिद, साकिब पुत्र शमशाद निवासीगण गांव हरपाली के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो लोहे के सरिये व एक डंडा भी बरामद किया है।जबकि इनके अन्य दो साथी अकमल पुत्र बाली व इंजमाम पुत्र इकराम फरार है।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।