अक्षय को दिल्ली में नेशनल यूथ ब्रिलेंस अवार्ड से किया गया सम्मानित

Breaking news News दिल्ली देश बिहार विदेश


ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक एवं स्नाकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र अक्षय कुमार झा को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए रविवार को दिल्ली में रोहिणी दिल्ली के विधायक विजेंद्र गुप्ता एवं उप पुलिस कप्तान दिनेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नेशनल यूथ ब्रिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत राजे पंचायत निवासी अक्षय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में पढ़ाई के साथ समाजसेवा में पर्यावरण सुरक्षा, साक्षरता अभियान, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान, टी वी मुक्त भारत, डिजिटल इंडिया आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते आए है । पूर्व में भी अक्षय को विश्वविद्यालय स्तर पर  सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के संग लगभग आधे दर्जन से अधिक पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में मिथिला और दरभंगा महाराजा के किला एवं धरोहर को सुरक्षित रखने हेतु बिहार सरकार एवं भारत सरकार हेतु एक विस्तृत सुझाव रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पर कार्य कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से लगातार वह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर विभिन प्रकार के कल्याणकारी कार्य करते आ रहे है। हाल ही में दरभंगा जल निकासी एवं पंचायती विकास पर एक विस्तृत रिपोर्ट उनके नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम द्वारा तैयार की गई है, जो बहुत जल्द जिलाधिकारी दरभंगा को सुपुर्द किया जाएगा एवं आगामी भविष्य में वह सामाजिक क्षेत्र में और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे।