दस करोड़ के चरस सहित दो तस्कर गिरफ्तार

Breaking news News बिहार


नेपाल से लाई गई थी खेप, मुंबई भेजने की थी तैयारी



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के रक्सौल में पुलिस ने चार दिनों के अंदर दूसरी चरस की बड़ी खेप जब्त की है। इस दौरान दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एसपी कांतेश मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से सटे रक्सौल में तस्कर चरस लेकर किसी को डिलीवरी करने आ रहे हैं।एसपी ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया। रक्सौल में छापेमारी कर 10 करोड़ रुपए के चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। उससे जुड़े लिंक की तलाश में जुट गए हैं। यह पता चल सके कि आखिर इसमें कौन-कौन शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि मादक पदार्थ नेपाल से आ रही थी जिसे रक्सौल के रास्ते मुंबई भेजने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही मोतिहारी में पुलिस ने रास्ते में पकड़ लिया। बता दें कि पुलिस ने चार दिनों के अंदर मादक पदार्थ की दूसरी बड़ी खेप जब्त की है।हरसिद्धि थाना क्षेत्र से 60 किलो मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया था, वहीं ठीक उसके चार दिन बाद रक्सौल में छापेमारी कर 33 किलो चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस तरह से लगातार मोतिहारी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध हो कर कार्रवाई से तस्कर में हड़कंप मचा है।