
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को प्रातः जैन बाग स्थित जैन मंदिर में श्री जी का अभिषेक कर शांतिधारा की गई। इसके पश्चात नित्य नियम पूजा और तीस चौबीसी महामंडल विधान का आयोजन किया गया। इस विधान में भूत भविष्य ओर वर्तमान की तीस चौबीसी की आराधना की गई। दोपहर के समय जैन बाग से जल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा जैन बाग से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जैन इंटर कॉलेज पहुंची।जहां पर पाण्डुक शीला पर भगवान का 108 कलशों से अभिषेक किया गया।यात्रा में शामिल बैंड बाजों ने वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। इस अवसर पर फिरोजपुर पंजाब से आए डॉ संजय भैया ने प्रवचन देते हुए कहा कि हमें किसी से राग द्वेष नहीं करना चाहिए सभी के प्रति विनय का भाव रखना चाहिए। उन्होने कहा कि पाप से डरो पापी से नहीं। शाम के समय श्री निर्ग्रन्थ जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एक संत अरिहंत सा प्रस्तुत किया गया।जिसने सबका मन मोह लिया। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन महामंत्री निपुण जैन, अभिषेक जैन, शशांक जैन, अनुराग जैन, विपुल जैन, राकेश जैन,अंशुल जैन, राजेन्द्र जैन,शुभम जैन, विजय जैन, भूपेंद्र जैन, बॉबी जैन, प्रशांत जैन, आकाश जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
