खेत पटवन में जुटे एक किसान की करंट लगने से हुई मौत,परिजनों में मची चीख-पुकार

Breaking news News बिहार

रजौली

प्रखण्ड क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत के पचम्बा गांव के बखोरी में खेत पटवन में जुटे एक किसान की मौत करंट लगने से हो गई।मृतक किसान की पहचान पचम्बा गांव निवासी स्व. बांधो महतो के 50 वर्षीय पुत्र देवचंद प्रसाद के रूप में हुई है।अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को लगभग 12 बजे बिजली करंट से एक घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया।बिजली करंट से बेहोश हुए व्यक्ति की जांच मेरे एवं डॉ. गुलाम अनीश के द्वारा किया गया।जांच के दौरान घायल व्यक्ति मृत पाया गया।अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों को जब घायल व्यक्ति के मृत होने की सूचना मिली,तो पूरे अस्पताल में चीख-पुकार मच गया।परिजन सुरेश महतो ने बताया कि अभी धान की खेती का समय है,देवचंद प्रसाद भी अपने खेतों की पटवन में जुटा हुआ था।इसी बीच पानी वाला मोटर स्टार्ट करने के दौरान करंट लगने से घायल हो गया।परिजनों के सहयोग से घायल को बेहोशी अवस्था में अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया,किन्तु चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।ग्रामीण नवीन प्रसाद द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं अंचलाधिकारी को दिया गया।सूचना पाकर पुलिस बल अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया।मृतक किसान अपने पीछे पत्नी के अलावे तीन बेटियों और दो बेटों को पीछे छोड़ गए हैं।वहीं अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि बिजली करंट लगने से हुई मौत की सूचना मिली है।साथ ही बताया कि बिजली के तार से हुई दुर्घटना में बिजली विभाग मुआवजा देती है।वहीं निजी परिसर में करंट लगने के बाद हुई मौत पर सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद किये जाने का प्रावधान है।साथ ही बताया कि पुलिस बल द्वारा मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।