एसपी ने किया थाने को निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

Breaking news News बिहार

रजौली

नवादा एसपी अभिनव धीमान ने मंगलवार की शाम को रजौली थाने का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिए।वहीं थाना के पुलिस बलों ने एसपी नवादा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।इस मौके पर एसडीपीओ गुलशन कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर मो. अब्दुल गफ्फार एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावे थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की साफ-सफाई,अभिलेखों के रख-रखाव और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।एसपी ने थाने के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें और आमजन की समस्याओं का समाधान करने में कोई कोताही न बरतें।अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।महिला सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए थाने के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए और अभिलेखों के रख-रखाव के लिए निर्देश दिए गए कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए निरीक्षण किया। आमजन का विश्वास बढ़ाने के लिए थाने की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के निर्देश दिए गए।