
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को कस्बे में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः बहनों ने कहानी सुनकर अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर ईश्वर से उनके सुखद जीवन व दीर्घायु होने की प्रार्थना की। उधर भाई भी अपनी जान को जोखिम में डालकर दुपहिया व चौपहिया आदि विभिन्न वाहनों द्वारा अपनी बहनों के घर पहुंचे और बहनों से अपने माथे पर तिलक लगवाकर उन्हें विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किये। इस अवसर पर सुबह से ही बाजारों में भारी भीड़ रही।