
वाहन चेकिंग अभियान में सुजुकी कार से 608 लीटर वियर हुआ बरामद।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार समकालीन छापामारी अभियान चलाया गया। तथा सभी थानों क्षेत्रों में फरार चल रहे अपराधियों एवं रात्रि में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
इसी कड़ी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के एन एच 83 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि,वाहन जांच क्रम में एक सुजुकी कार की तलाशी में भारी मात्रा में वियर बरामद किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में एक मारुति सुजुकी कार जिसका न बी आर 08 एन 6519 की तलाशी लेने पर कि॑ग फिसर स्ट्रांग बियर कार्टुन 41 एवं गाॅड फादर स्ट्रांग बियर कार्टुन -4 बरामद किया गया।जो कुल 608 लीटर बियर को बरामदगी के साथ मारुति सुजुकी कार को जप्त कर कड़ौना थाना में लाया गया।
वही कार चालक पटना जिला के थाना धनरुआ क्षेत्र के ग्राम कोसुत निवासी सत्येन्द्र कुमार को गिरफ्तार करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।