मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
शराबबंदी के 8 साल हो गए लेकिन पीने और बेचने वालों में कोई कमी नहीं आ रही है। इसी क्रम में मोतिहारी पुलिस ने सिविल कोर्ट के सरकारी क्लर्क, उसकी पत्नी और पूर्व जिप सदस्य की बेटी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये लोग घर से शराब का धंधा कर रहे थे। घर के बेडरूम को शराब का गोदाम बना रखा था। पुलिस ने बेड के नीचे बने बॉक्स में भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
इस कार्रवाई की जानकारी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि बंजरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। झखिया गांव के रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी के घर से शराब का धंधा संचालित हो रहा था। सदर डीएसपी जीतेश पांडेय के नेतृत्व में सोमवार की रात व्यवहार न्यायालय के क्लर्क बाबूलाल सहनी के घर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान क्लर्क के घर से बड़ी मात्रा में विदेशी और देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बाबूलाल सहनी, उसकी पत्नी और पूर्व जिला परिषद् सदस्य की पुत्री को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बेडरूम में बेड के नीचे बने बॉक्स से लगभग 34 लीटर विदेशी और करीब 70 लीटर देसी शराब बरामद की है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र में शराब का हॉटस्पॉट रहे झखिया गांव में पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं । साथ ही बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है ।गिरफ्तार लोगों में एक न्यायालय का कर्मी, उसकी पत्नी और एक पूर्व जिला परिषद् सदस्य की पुत्री शामिल है।