- गिरफ्तार अपराधी के घर से हथियार बनाने के उपकरण एक दोनाली देसी बंदुक बरामद
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर छतौनी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में ढ़ाका रोड में मठिया मोड़ से आगे एक मोटरसाईकिल के सीट एवं कैरियर पर बंधा हुआ प्लास्टिक के बोरा में रखे तीन देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर चिरैया थानान्तर्गत एकौना ललबेगिया नदी के बांध पर बना झोपड़ी में चिरैया थाना पुलिस ने छापामारी कर एक देशी कट्टा सहित हथियार बनाने का उपरकरण बरामद करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। साथ ही मुफसिल थानान्तर्गत ग्राम बसतपुर पटपरिया में छापमारी कर अभियुक्त के मकान से एक दोनाली देसी कट्टा बरामद किया गया है। इस प्रकार बारी-बारी से छापामारी कर कुल-05 देसी आग्नेयास्त्र को बरामद किया गया है। जिस संदर्भ में संबंधित थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी अपराधी की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र निवासी सुरेन्द्र ठाकुर के रूप में हुई है। यह चिरैया एवं पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाने से पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है।
छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर एक डीएसपी सह एएसपी
शिखर चौधरी कर रहे थे। जबकि टीम में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शिप्रा राजपूत, छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष
अरूण कुमार, एसटीएफ इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार, दारोगा विनोद कुमार, सत्येन्द्र कुमार, केशव सिंह, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, मो० आरिफ हुसैन, अमित राज, आशीष कुमार सिंह, सअनि संतोष कुमार सिंह, विपिन कुमार शर्मा एवं छतौनी, चिरैया व मुफसिल थाना के सशस्त्र बल और एस०टी०एफ० के जवान शामिल थे।