उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान उप्र औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें सहारनपुर दीवानी कचहरी भवन के जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक सहायता दिलाये जाने की माँग की।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से एक शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने प्रेषित किये गए एक पत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सहारनपुर दीवानी कचहरी के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की अनुशंसा की है। उक्त माँग सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सैनी के पत्र के सम्बंध में की गई है। जिसमें बताया गया कि सहारनपुर दीवानी कचहरी लगभग 125 वर्ष पुरानी है जिसके भवन की वर्तमान स्थिति जर्जर हाल हो चुकी है इसमें लगभग तीन हजार अधिवक्ता कार्यरत हैं भवन की बार बार मरम्मत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं सुचारू कार्य व्यवस्था के लिए भवन का जीर्णोद्धार कराना अति आवश्यक है। राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मांग करते हुए कहा कि एसोसिएशन की इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए जीर्णोद्धार के लिए बजट स्वीकृत किया जाना जनहित में आवश्यक है।