
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को मदरलैंड पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन के उपलक्ष में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की राखियां बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान व चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में छिपी कलात्मकता और रचनात्मकता तो निखरती ही है साथ ही उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।

प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू कुमारी ने भी बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी और इसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पर्व भाई बहन के बीच अटूट विश्वास व श्रद्धा को परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं की जाती हैं जिससे बच्चों को अनेक प्रकार के अनुभव होते हैं। कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।