रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारन साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर ठगी के माध्यम से ठगी गयी दस हजार रूपये की शत प्रतिशत धनराशि पीडित के खाते में वापस करायी गयी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार पांच महीने पहले 15.03.25 को शिकायतकर्ता सावेज पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम नाई नगली उर्फ माजरी ने थाना रामपुर में आनलाइन फ्राड के माध्यम से दस हजार रूपये की धनराशि ठगने को लेकर साईबर हैल्पलाईन वैबसाईट पर शिकायत सं0 33103250032297 दर्ज करायी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जन-मानस को जागरुक करने व साइबर ठगी के माध्यम से ठगी गयी धनराशि पीडितों के खाते में वापस कराये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडे के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिनांक 20.05.2025 को थाना रामपुर मनिहारन साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा पीडित सावेज पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम नाई नगली उर्फ माजरी की साइबर ठगी के माध्यम से ठगी गयी कुल 10000/- रूपये की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाते मे होल्ड कराया गया था । दिनांक 08.अगस्त 2025 को थाना रामपुर मनिहारन साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा पीडित के साथ हुई 10000/- रूपये की साईबर ठगी के शत प्रतिशत 10000/- रूपये पीडित के खाते में वापस कराये गये । पीडित द्वारा ठगी गयी रकम के 10000/- रूपये की धनराशि खाते में वापस पाकर थाना रामपुर मनिहारन साइबर हेल्प डेस्क टीम का आभार व्यक्त किया है।