आचार्य बालकृष्ण जी की जन्म दिन पर पतंजलि परिवार ने लगाया औषधीय पौधा ।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -पतंजलि परिवार के पांचों प्रकल्पों ने सामूहिक रूप से आचार्य बाल कृष्ण जी महाराज के जन्म दिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में औषधीय गुणों से भरी पौधों को लगाकर हर्षोल्लास पूर्वक पतंजलि कार्यालय के समीप मनाया !
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में पतंजलि एवं योगा- प्राणायाम से जुड़े पुरुष एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया तथा हर हाल में पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने की प्रतिज्ञा ली! कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष डॉ उदय कुमार तिवारी, अर्जुन पण्डित, बृजकिशोर विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा, युवा कार्यकर्ता कुन्दन कुमार, नरेश विश्वकर्मा, संगीता कुमारी, महिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम कुमारी, मंजीत कुमार उर्फ छोटू, शोभा देवी, दीपक कुमार तिवारी, शिव जी कुमार, पतंजलि महिला अध्यक्ष श्रीमति रंजना कुमारी,

भारत स्वाभिमान सह अध्यक्ष योग गुरू राकेश कुमार, पतंजलि के महामंत्री अनिल कुमार सिंह शामिल रहें! जिले के महामंत्री अनिल कुमार ने बताया कि जीवन में सभी तरह के सन्तुलन आवश्यक है परन्तु पर्यावरण को जीवन में संतुलित होना जगत के समस्त प्राणियों के लिए सर्वोत्तम है, अतः पतंजलि परिवार इसको सर्वोच्च प्राथमिकता देता है,, योग, प्राणायाम और पर्यावरण जीवन को ऊर्जा प्रदान करने वाला सर्वोतन औषधि है, किसी भी तरह के पेड़ लगाना हम सबों के दायित्व है परन्तु औषधीय गुणवत्ता वाला पौधा जीवन को सरल बनाने में कारगर भूमिका का निर्वाहन करता है,, वृक्षा रोपण उपरान्त डॉ उदय कुमार तिवारी के तीन वर्षीय पोता रुद्र तिवारी का जन्म दिन भी आशीर्वचनों और गायत्री मंत्रों के साथ धूम धाम से मनाया गया! अंत में रुद्र के पिता दीपक कुमार तिवारी ने सभी आगत लोगों को मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया और भविष्य में भी ऐसे ही आशीर्वचनों की अपेक्षा की!