चंपारण की खबर::स्वच्छ भारत दिवस समारोह में भाग लेकर काफी आह्लादित हूं: उप महापौर

Breaking news News देश बिहार


बताया पूरे देश भर से नगर निगम के मेयर, उप मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मुखिया सहित कई स्रोतों के कर्मी थे मौजूद


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
स्वच्छ भारत दिवस, नगर विकास एवं जलशक्ति  मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित हुआ। जिसमे देश भर से महापौर, उपमहापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुखिया, स्वच्छता कर्मी ,सफाई मित्र सरकारी अधिकारी आमंत्रित थे। बिहार से छह डेलिगेट सदस्यों में पटना,भागलपुर एवं सहरसा के मेयर,पटना एवं मोतिहारी के उपमहापौर और जहानाबाद के उप मुख्य पार्षद शामिल हुए । इस महान अवसर पर मुझे रहने का अवसर प्राप्त हुआ और उक्त समारोह में भाग लेने से काफी आह्लादित हूं। उक्त जानकारी मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद ने देते हुए बताया कि पूर्वी चंपारण के पूर्व जिलाधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव जी जो प्रधानमंत्री जी के संयुक्त सचिव हैं अब जलशक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव हैं आयोजक थे। कार्यक्रम में उनसे मुलाकात हुई तो वे बहुत खुश हुए। उनके माध्यम से एक पत्र हमने प्रधानमंत्री जी को दिया। ईश्वर की कृपा, मोतिहारी नगर निगम के 5 लाख जनता का आशीर्वाद, अभिभावक सांसद  राधामोहन सिंह जी एवं विधायक प्रमोद कुमार जी के सानिध्य, बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन जी के पहल व नगर निगम के सहयोग के कारण यह महत्वपूर्ण अवसर मुझे मिला। इसके लिए सभी को हृदय से बधाई देता हूं।