चंपारण की खबर::पुछरिया गांव में गण्डक नदी का तांडव, लगभग दो दर्जन घर नदी में विलीन हुए

Breaking news News बिहार


लगभग दो सौ परिवारों को प्रसाशन व एनडीआरफ की टीम ने उच्चे स्थलों तक पहुंचाया


संग्रामपुर / उमेश कुमार।


गण्डक नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की भयंकर स्थिति के बीच कटाव से पुछरिया गांव दो दर्जन लोगों का आवासीय घर नदी में समाहित हो गया।दो सौ परिवार बाल बच्चो के साथ घर छोड़कर उच्चे स्थान व चंपारण तटबन्ध पर शरण लिए हुए हैं।कुछ पीड़ित किसी तरह भारी मशक्त से अपने घरों का समान नाव से बाहर निकालने में सफल रहे तो कुछ लोगो का समान व घर मे कटाव कर तेज धार में बह गया।कटाव से गोपाल सहनी, मोख्तार सहनी, जयलाल सहनी, चन्द्रकिशोर सहनी, सुभाष सहनी, उबास सहनी, रामनाथ सहनी, पप्पू सिंह, मनशी सिंह, रमाकांत सिंह ,गणेश सिंह,तुलसी सिंह रत्न सिंह, अनिल सिंह सहित दो दर्जन लोगों का घर नदी में विलीन हो गया। पीड़ितों ने बताया कि पहले बाढ़ का पानी आया घरों में घुसा हम सभी समझ पाते तबतक नदी अंदर कटाव होने लगा व घर नदी मे समाहित हो गया।