पंजाब नेशनल बैंक से 21 लाख की लुट, नकाबपोस अपराधियों ने लुट की घटना को दिया अंजाम।

Breaking news News क्राइम बिहार



बिक्कु कुमार

राजधानी पटना में एक बार फिर नकाबपोस अपराधियों ने लुट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि नकाबपोस अपराधियों ने पीएनबी बैंक से लगभग 21 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि पूरा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार इलाके के जमुई बजार की है। जहां बताया जा रहा है कि जमुई बजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बाइक सवार हथियारबंद एवम् नकाबपोस अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि बैंक के सभी स्टॉफ को अपराधियों ने बंधक बनाकर लगभग 21 लाख रुपए लुटकर फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले कि छानबीन करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपराधियों ने लेकर फरार हो गया है। फिलहाल एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि दुल्हिनबाजार में बैंक लूट की घटना की जानकारी मिली है। 3-4 नकाबपोस बदमाश सुबह करीब 10 से साढ़े 10 बजे के आस पास बैंक में घुसे थे। फिलहाल आस पास में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।