
*शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर में 492 यूनिट रक्तदान*
रामपुर मनिहारान
नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट्स के संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 492 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को कस्बे में हाइवे पर स्थित एक बैंकवट हाल में रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान शिविर संयोजक अभयराज चौधरी एवं विकास पंवार ने बताया कि रक्तदान शिविर में 561 रक्तदाताओ ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे से कुछ स्वास्थ्य कारणों को लेकर रक्तदान नही कर सके। रक्तदान शिविर में महिलाओ एवं युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके फलस्वरूप कुल 492 रक्तवीर रक्तदान कर पुण्य के भागी बने।
संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया की संस्था समाज को रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। एफबीडी टीम हमेशा कीर्तिमान ही स्थापित करती आई है। संवेदना-1 के अंतर्गत भी संस्था ने पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित कर रिकॉर्ड बनाया था। इसी मिशन के अंतर्गत संस्था ने ये रक्तदान शिविर आयोजित किया है। रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान एक ऐसी महान सेवा है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कुदरत का बनाया हुआ रक्त केवल मानव शरीर से ही लिया जा सकता है। इस दौरान विवेक पंवार, रविन्द्र चौधरी, नवीन चेयरमैन, शुभम चेयरमैन, प्रदीप बालियान, अंकित प्रधान, जयराज, राहुल बाटला, बॉबी, किरन नामदेव, ऋतु चौहान, अंजू पंवार, सुनीता पंवार आदि उपस्थित रहे।