अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में सुरेश झा का जनसंपर्क अभियान, संभावित प्रत्याशी के रूप में बढ़ी चर्चा

Breaking news News बिहार

दरभंगा।
भारतीय जनता पार्टी बिहार वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश ने अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत विदेश्वर स्थान स्थित बाबा विदेश्वर नाथ के दर्शन से की। दर्शन के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता और समर्थकों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जहां कई लोगों ने प्रशंसा की, वहीं कुछ ने अपनी शिकायतें भी सामने रखीं, जिनका उन्होंने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया।

जनसंपर्क यात्रा के दौरान उन्होंने लगमा, सकतपुर, काठवार समेत कई महत्वपूर्ण गांवों में सैकड़ों लोगों से मुलाकात की। बाद में वे दरभंगा स्थित अपने आवास लौट आए।

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें अलीनगर विधानसभा से प्रत्याशी बनाती है तो वे क्षेत्र को ‘बेस्ट डेवलपमेंट मॉडल’ का स्वरूप देंगे। उन्होंने माना कि योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रबंधन की कमी और कम्युनिकेशन गैप सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे तकनीकी माध्यम और अपने प्रबंधन कौशल से दूर किया जा सकता है।

जानकारों का मानना है कि उनके आगमन से अलीनगर विधानसभा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। क्षेत्रीय समीकरण, जातीय स्वीकार्यता और उनके मिलनसार व्यक्तित्व को देखते हुए जनता उन्हें एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है। स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर सुरेश झा प्रत्याशी बनते हैं तो कृषि और विकास के क्षेत्र में आमूल परिवर्तन संभव है।