मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
सात निश्चय 1 एवं 2 की कार्यक्रम की आज जिला उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा के दौरान स्वयं सहायता भत्ता योजना लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को एवं कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण की गति को बढ़ाए जाने के लिए जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिए।
डीडीसी ने हर खेत सिंचाई की पानी अंतर्गत जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति किए जाने का निर्देश दिया।
B जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में सोलर स्ट्रीट लाइट इंस्टॉलेशन किए जाने के कार्य में आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिए।
हर घर नल के जल कार्यक्रम योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में बाकी बचे हुए नव निर्मित घरों में यथाशीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
नगर निकाय अरेराज, सुगौली एवं मेहसी में तरल अवशिष्ट प्रबंधन के प्रसंस्करण कार्य को सुनिश्चित किए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।