“ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में सम्मान का महाकुंभ — पंद्रह सेवानिवृत्त कर्मचारियों का हुआ अभिनंदन” प्रो. कैलाश प्रसाद यादव बोले — ‘इन्हीं हाथों ने गढ़ी है इस कॉलेज की नींव’

Breaking news News बिहार

मधेपुरा।

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का प्रांगण शनिवार को भावनाओं, कृतज्ञता और सम्मान की गूंज से भर उठा। शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में महाविद्यालय के पंद्रह सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल एवं स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित कर्मियों के नाम

सम्मानित होने वालों में हीरालाल यादव, सिकन्दर गुप्ता, नंदलाल मेहता, उत्तम लाल यादव, नरेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, चन्देश्वरी प्रसाद यादव, हरिनंदन यादव, सुमरित मुखिया, अनिल कुमार, रवि मुखिया, दिनेश प्रसाद यादव, गजेन्द्र प्रसाद यादव, योगेन्द्र प्रसाद यादव और बुचो यादव शामिल रहे।

🔹 प्रधानाचार्य का भावुक संबोधन

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. कैलाश प्रसाद यादव (प्रधानाचार्य) ने कहा —
“महाविद्यालय का जो स्वरूप आज हम देख रहे हैं, उसमें इन कर्मचारियों का पसीना और तपस्या छिपी है। इन्होंने अपने श्रम और निष्ठा से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय को मजबूत नींव दी है।”

🔹 समारोह का संचालन और आयोजन

संचालन: डॉ. सुधांशु शेखर (शिक्षक संघ सचिव)

स्वागत: नारायण ठाकुर (कर्मचारी संघ अध्यक्ष)

धन्यवाद ज्ञापन: अर्जुन साह (कर्मचारी संघ सचिव)

🔹 विशिष्ट उपस्थिति

समारोह में अनेक शिक्षकों और बुद्धिजीवियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की। इनमें डॉ. रत्नदीप (शिक्षक संघ अध्यक्ष), राजीव कुमार रंजन, दिलीप कुमार, नन्दन कुमार भारती, कामेश्वर यादव, फुलेश्वर यादव, राजेन्द्र मल्लिक, कैलाश प्रसाद गुप्ता, मणिष कुमार, पांचू राम, लाल बहादुर यादव, बिनोद कुमार, राजा यादव, अनंत मंडल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

खास बात यह रही कि यह सम्मान समारोह महज़ एक औपचारिक आयोजन नहीं बल्कि एक भावुक पल था, जिसने यह साबित कर दिया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय अपने पुराने साथियों को कभी भुला नहीं सकता।