
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को कस्बे में बंजारों वाली, महल वाली मस्जिद, मरकज वाली, फतेहशाह मस्जिद, मदीना मस्जिद सहित जामा मस्जिद में रमजान माह के पहले जुमे की नमाज अदा की और खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर देश व दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी। जबकि कस्बे की मुख्य जामा मस्जिद में मौलाना अशद मियाँ ने अकीदतमंदों को जुमे की नमाज अदा करायी। इस दौरान नगर पंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया गया।
