उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान एसडीएम के आदेश पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत थाना कोतवाली में खड़े 17 दो पहिया वाहनों की सार्वजनिक रूप से बोली लगाकर नीलामी की गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

थाना परिसर में तहसीलदार संजीव कुमार के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में और एसएसआई राजेंद्र सिंह की निगरानी में नीलामी की लिखित प्रक्रिया सम्पन्न हुई। पूर्व घोषित समय के अनुसार कुल 27 बोली दाताओं ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ कोतवाली परिसर में आयोजित नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। कोतवाली में तैनात हैड मौहर्रिर अनूप सिंह द्वारा वाहनों की बोली प्रक्रिया शुरू की गयी जो बोली दाताओं द्वारा 55 हजार रुपये से शुरू होकर पांचवें चक्र के अंतिम दौर में सर्वाधिक 63 हजार रुपये में नौशाद पुत्र कालू निवासी थाना नानौता के नाम छोड़ी गई। बोली छुड़ाने वाले व्यक्ति को नियमानुसार कुल कीमत का अतिरिक्त 18 प्रतिशत जीएसटी सहित सभी नियमों का पालन करना होता है।