
रोसड़ा समस्तीपुर
रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनूपुर उत्तर पंचायत स्थित भटोतर गांव वार्ड संख्या 10 में रविवार देर शाम एक दुखद घटना में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान रामसागर महतो के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि राहुल दरवाजे पर लगे चापाकल पर स्नान कर रहा था , इसी दौरान मौसम बिगड़ने लगा और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सोमवार को मृतक के परिजनों से मिलने स्थानीय सांसद प्रतिनिधि अनिश राज भटोतर गांव पहुंचे और शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि, “यह समय अत्यंत पीड़ा का है, लेकिन परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। माननीय सांसद महोदया इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं और हर संभव सरकारी और निजी सहायता दिलाने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष महेश कुमार मालू, सुंदरम सूर्यवंशी, रामदेव महतो और जितेंद्र शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने मृतक के प्रति शोक व्यक्त करते हुए परिवार को धैर्य रखने की अपील की।
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष के अंतर्गत तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, जिससे शोक संतप्त परिवार को कुछ राहत मिल सके।