सेवानिवृत्ति सिविल सर्जन का हुआ मौत

Breaking news News बिहार



अरविंद कुमार अरवल ब्यूरो चीफ

अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत भूआपुर गांव निवासी विश्राम सिंह का 80 वर्ष की उम्र में हो गई l अपने शिक्षा पाने के लिए पटना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र इमामगंज बैदौली उच्च विद्यालय में शिक्षा प्राप्त किया और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद इन्होंने सोचा कि मैं ऐसा क्यों ना कार्य करूं ताकि अपने भला के साथ-साथ लोगों का भी भला हो तो इन्होंने रात दिन कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करने लगे और एमबीबीएस डॉक्टर बने तब से लोगों का सेवक अच्छे तरह से करने लगे सेवा करते-करते उन्होंने झारखंड के धनबाद जिले के कुआं डूबी के फस फैक्ट्री में भी लोगों का अच्छी तरह से सेवा दी झारखंड बटवारा होने के बाद दो विश्राम सिंह सिविल सर्जन के पद पर भी कार्य किया जो कि अपने सेवा काल में धनबाद में आवास बनाकर दो बच्चे और दो बच्चियों को अच्छी शिक्षा देकर दो बच्चियों का शिक्षक भी बना दिया l धनबाद में ही सोमवार को अंतिम सांस लिया l मृत्यु का सूचना पाते ही गांव के आसपास के लोगों में मातम छा गया मृत्यु का सूचना पाते हैं राष्ट्रीय जनता दल के करपी प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने परिजन को संतान देने भूआपुर गांव पहुंचे l और अंतिम संस्कार में भाग लिया जो की अंतिम संस्कार पटना के गंगा नदी में हुई l