जहानाबाद के कुरमा स॑स्कृति विद्यालय में जिला खेल महोत्सव को लेकर किया गया स॑गोस्ठी ।

Breaking news News बिहार
Oplus_0



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद — जिले के कुरमा संस्कृति विद्यालय मे क्रीड़ा भारती के बैनर तले जहानाबाद खेल महोत्सव के लिए संगोष्ठी आयोजन किया गया!
संगोष्ठी की शुरुआत बच्चो को खेल पर परिचर्चा से किया गया जिसका संचालन जिला मंत्री राजेश कुमार जी के नेतृत्व में किया गया क्रीड़ा भारती के तहत खेल महोत्सव का आयोजन जिला में होने वाला है, जिसमे 11खेलो को शामिल किया है एथलेटिक्स, कबड्डी, रग्बी, कुश्ती, बैडमिंटन, सॉफ्ट टेनिस, वॉलीबॉल,फुटबॉल,चेश, क्रिकेट, रस्सा खींच प्रतियोगिता,जिसमें लगभग 5000 खिलाड़ी भाग लेंगे! इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों के प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा! खेल महोत्सव में बच्चे जिला में भाग ले प्रतिभा का प्रदर्शन करें इसके तत संबंधी बातों पर बैठक में चर्चा किया गया!
कुरमा संस्कृति की प्रधानाध्यापिका अपर्णा सिंह ने सभी खिलाड़ियों को महोत्सव मे फिट इंडिया के तहत खेलने एवं शामिल होने का आग्रह किया एवं क्रीड़ा भारती को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया!
संगोष्ठी में उपस्थित लोगों में खेल प्रशिक्षक गोल्डन कुमार,जिला कबड्डी संघ सचिव निवाश कुमार, जिला रग्बी फुटबॉल संघ सचिव राजेश कुमार,जिला सॉफ्ट टेनिस संघ सचिव रोहन कुमार,जिला कबड्डी संघ के सहसचिव विक्रम कुमार, रग्बी फुटबॉल के गोल्ड मेडलिस्ट आकाश कुमार,क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, क्रीड़ा भारती के सदस्य सागर कुमार शामिल हुए!