सात दिवसीय ग्राम उत्तरापटी में महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ।

Breaking news News बिहार



जल भरी शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं रही सामिल।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -प्रखंड क्षेत्र के उत्तरा पट्टी गांव में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान कुंवारी कन्याओं और सुहागवती महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर भ्रमण किया. बुधवार से शुरू हुए इस सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. बुधवार सुबह उक्त शोभायात्रा उत्तरा पट्टी से प्रारंभ होकर मुर्गियाचक सुरही , गांव होते हुए लारी तालाब पहुंची. यहां विद्वान पंडित श्री श्री 1008 लवकुश दास जी महाराज, दिनेश जी रामायणी, रमन जी महाराज एवं प्रज्ञा भारती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर कलश में जल संग्रह करवाया. इसके बाद कलश यात्रा उत्तरापट्टी के हनुमान मंदिर परिसर में पहुंची, जहां कलश को यज्ञ पंडाल में स्थापित किया गया।महायज्ञ के लिए यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं. कार्यक्रम में आये कथा वाचक प्रज्ञा भारती के द्वारा प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे संगीतमय श्री राम कथा एवं श्री कृष्ण कथा सह रात्रि 9:00 से रामलीला प्रोग्राम किया जाएगा। शोभायात्रा में स्थानीय ग्रामीण हाथों में पताका लिए जयघोष करते चल रहे थे. कलश यात्री देवी-देवताओं के भजन गाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीण पूरे उत्साह और समर्पण से लगे हुए हैं. आयोजन में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.यह सात दिवसीय महायज्ञ पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का केंद्र बना हुआ है।