दो दिन में दो बालकों की पोखरा में डूबने से गयी जान.
बिहार के कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में पोखरा में डूब कर मरने की घटना इजाफा हो गया है। जहां कि 14 मई को ईसिया गांव में 9 वर्षीय बालक का पोखरा में डूबने से मौत हो गई थी। जो अभी इस गांव की मातम खत्म नहीं हुई थी कि उसके दूसरे दिन 15 मई को चैनपुर के रघुबीरगढ गांव में पोखरा में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत ने लोगों को झझोर कर रख दिया। जहां कि बताया गया है कि चैनपुर के रघुबीरगढ गांव में पोखरा में गांव के तीन बच्चे स्नान करने के लिए गए थे। तभी एक बच्चा गहरे में पानी में चला गया। और देखते ही देखते वह डूबने लगा। उसको देख दोनों बच्चे वहां से भाग निकले। और डर और खौफ से किसी को जानकारी नहीं दिया। बाद में काफी खोजबीन के नहीं पता चला। थाना प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि वहां पहुंचने पर स्नान करने गए लड़कों से पूछताछ किया गया तों घटना के बारे में पूरा जानकारी दिया। जिसके आधार पर उस पोखरा से बालक का शव निकाला गया। और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया। जिसकी पहचान चैनपुर के रघुबीरगढ गांव के रविन्द्र पासी के पुत्र शिवम् पासी के रूप में पहचान हुई। घटना के बाद उसके परिवार में रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र में दो दिन में दो पोखरा में डूबने की घटना ने लोगों में दहशत व्याप्त कर दिया है। अब गांव में लोग सजग हो रहै है। वहीं चैनपुर पुलिस को इस पर कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए। ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे। लेकिन अभी तक चैनपुर पुलिस के द्वारा निष्क्रिय से घटना में इजाफा देखा गया है।
जिला कैमूर बिहार से सुनिल अग्रवाल की एक खास रिपोर्ट।