
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट
जहानाबाद -बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ ने विभाग द्वारा की जा रही अन्यायपूर्ण एवं दमनकारी कार्रवाई के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। संघ का आरोप है कि विभाग बिना किसी जांच-पड़ताल या अनुसंधान के केवल सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर रहा है।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक 4501 (दिनांक 09.10.2024) के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु जिम्मेदारी सभी संबंधित पदाधिकारियों की निर्धारित की गई है। क्रय केंद्रों की सुरक्षा की जवाबदेही संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक की तय की गई है। इसके बावजूद किसी भी जिला टास्क फोर्स की बैठक में पुलिस अधीक्षक की ओर से क्रय केंद्रों की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई नहीं की जाती।

संघ ने कहा कि इस लापरवाही के कारण पैक्सों में भंडारित धान के विचलन और गबन की संभावना बनी रहती है। बावजूद इसके, गबन/विचलन की स्थिति में विभाग केवल सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को दोषी ठहराते हुए प्रपत्र ‘क’, वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक एवं निलंबन जैसी कठोर और एकतरफा कार्रवाई करता है।
संघ ने विभाग के इस रवैये की कड़ी निंदा की और मांग की कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई तत्काल वापस ली जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की दमनकारी कार्रवाई पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता जहानाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कृष्णा रजक ने किया । इस अवसर पर महामंत्री घोषी के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजन अमित कुमार सिंह कोषाध्यक्ष काको प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मंजूषा सिन्हा अलावे इस मौके पर संयुक्त मंत्री नीरज कुमार, सदस्य संजय कुमार, रिजवानुर रहमान, कुमार राजन, रंजीत कुमार गौर और मलन प्रसाद समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।