राजनीति के चाणक्य, आवाज ए बिहार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में होगा व्यवस्था परिवर्तन : ज्याउद्दीन खां

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । बिहार बदलाव यात्रा में स्वागत संबोधन करते हुए जनसुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह संभावित प्रत्याशी सीतामढ़ी विधानसभा ज्याउद्दीन खां ने कहा कि अब तक आप लोग जात पात के नाम पर वोट देते थे, इस बार व्यवस्था परिवर्तन के लिए राजनीति के परमाणित चाणक्य, सामूहिक नेतृत्व के संरक्षक, आवाज ए बिहार, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के जनसुराज को वोट दें। ज़्याउद्दीन ख़ां ने पूरे जोश के साथ जय बिहार, जय जय बिहार और प्रशांत किशोर जिंदाबाद का का नारा बुलंद किया। उपस्थित जनसमूह ने प्रशांत जी के एक आवाज़ में व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लिया। श्री खां ने कहा जनसमूह के उत्साह को देखते हुए हमे विश्वास है की आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में जनसुराज की स्तिथि सभी दलों से बेहतर होगी, निश्चित रूप से आगामी विधानसभा का गठन जनसुराज के नेतृत्व में होगा।

सीतामढ़ी आगमन के दौरान प्रशांत किशोर का अंबेडकर स्थल पर पुष्प वर्षा के साथ सैकड़ों साथियों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत एवं क्रांतिकारी अभिनंदन किया गया। अभिनंदन उपरान्त प्रशांत किशोर अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल यात्रा करते हुए सभा स्थल फुटबॉल मैदान पहुंचे।