जहानाबाद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 698 मामलों का निपटारा

Breaking news News बिहार



2 करोड़ 1लाख 31हजार 299 रूपया तय हुई समझौता राशि

जिला जज ने किया न्याय पीठ का निरीक्षण।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद– न्याय मंडल में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 698 मामलों का निपटारा किया गया । जबकि 2करोङ 1 लाख 31 हजार 299 रुपया समझौता राशि तय की गई ।उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने दी है ।उन्होंने बताया कि न्याय मंडल के जहानाबाद एवं अरवल व्यवहार न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए 15 न्यायपीठ का गठन किया गया था ।जिसमें बैंक लोन से संबंधित 471 मामलों का निपटारा किया गया ।जबकि एक करोड़ 99 लाख 863रुपये समझौता राशि तय की गई ।वहीं बीएसएनल से जुड़े 22 मामलों का निपटारा किया गया जिसमें 114436 रुपए समझौता राशि तय की गई। जबकि 202आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें 116000 की समझौता राशि तय की गई ।इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज बृजेश कुमार ने घूम घूम कर सभी न्यायिक पीट का निरीक्षण किया एवं संबंधित पीठासीन पदाधिकारी को पक्षकारों को अधिक से अधिक सहूलियत देने का निर्देश दिया ।जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावेद अहमद खान रश्मि ,कुमार कौशल किशोर सब जज प्रथम अदिति कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार ,कुमारी डिंपी, अंकित रंजन ,आलोक कुमार एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार एवं पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा लंबित मामलों का निपटारा किया गया। वहीं अरवल व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे एसीजेएम विभूति भूषण एसडीजेएम ईश्वर चंद्र अकेला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उर्मिला आर्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी दीपक कुमार एवं पैनल अधिवक्ताओं ने लोक अदालत में विचाराधीन मामलों का निपटारा किया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास मिथिलेश कुमार दीनानाथ कुमार संतोष कुमार पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार पांडे अजीत कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक एवं काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित थे ।